रायगढ़:आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जो कोरोना महामारी की चपेट में न आया हो. खेती-किसानी भी इस संकट से अछूता नहीं रहा है. रायगढ़ जिले में कुछ किसान धान की खेती छोड़कर फूल की खेती कर रहे हैं, जिन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. कोरोना संक्रमण की मार से फूल भी मुरझा गए.
किसानों के मुताबिक इस बार फूलों की खपत नहीं हो पाई, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है. वे अब बड़ी मात्रा में फूलों की खेती करने की सोच भी नहीं रहे हैं. वे कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान कई बड़े त्योहार, शादी-ब्याह और कई कार्यक्रम निकल गए. इस बीच न फूलों की मांग हुई और न ही किसी ने डेकोरेशन या अन्य किसी उपयोग के लिए फूलों का ऑर्डर दिया. यहीं वजह है कि फूल व्यापारियों ने भी फूल किसानों से फूलों की खरीदी नहीं की.
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
ETV भारत ने फूलों की खेती के लिए राष्ट्रीय कृषि मेले में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो चुके रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के नावापाली गांव के किसान मुकेश चौधरी से बात की. दो साल से फूल की खेती करने वाले किसान ने बताया कि इस बार वे लॉकडाउन की वजह से फूलों की फसलें नहीं ले पाए. दो एकड़ खेत में रजनीगंधा, गेंदा और केलैन्डयुला सहित कई फूल लगाए थे, जिसमें करीब दो लाख का नुकसान हो गया. एक अन्य किसान ने बताया कि खेती की लागत राशि भी नहीं मिल पाई.
किसानों का कहना है कि 1 एकड़ फूल की खेती के लिए लगभग 45 से 50 हजार रुपए की जरूरत होती है. जिसमें डेढ़ से 2 लाख रुपए का मुनाफा होता है. किसानों के मुताबिक धान की खेती करने से ज्यादा पैसा नहीं मिल पाता, उसमें मेहनत भी ज्यादा है, लेकिन फूल की खेती से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.