रायगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश राइस मिल कोतरा रोड स्थित जमीन पर मालिकाना हक नहीं होने के बाद भी जमीन को हड़प लिया गया. आरोपियों ने असली जमीन मालिक को मरा बताकर फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वा लिया. जमीन हड़पने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है. 1943 से मामला राजस्व कोर्ट में लंबित था.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने असली जमीन मालिक को मरा हुआ बताकर फर्जी तरीके से जमीन से नाम विलोपित करा दिया. कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पीड़ित कोतरा रोड निवासी नटवर बेरीवाल की शिकायत के अनुसार 1922 में बैकुंठपुर के दशरथ मिश्रा से जमीन रामेश्वर दास काशीराम और फजलुर रहमान ने खरीदी थी. काशीराम परिवार का संयुक्त हिस्सा होने के कारण उनके पिता बैजनाथ ने 1993 में हिस्सा अलग कर लिया. इसके बाद से जमीन पर चूना भट्ठा चलाने लगे. बाकी की जमीन पर रामेश्वर दास फजलुर रहमान काबिज रहे.
जमीन हड़पने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ केस 14 लोगों ने अपने नाम पर कर ली जमीन
पुलिस शिकायत में बताया गया कि रामेश्वर दास ने अपने बेटे धनीराम गणपत और फतेह चंद को भाई गिरधारी लाल की कोई संतान नहीं होने के कारण गोद ले लिया था, जिसके बाद तीनों बच्चे चाचा के नाम का लाभ लेते आ रहे थे. रामेश्वर दास के हिस्से की जमीन को हथियाने के लिए धनीराम और गणपत के वारिस मदन सिंघानिया, मनीराम सिंघानिया, अरविंद सिंघानिया, पवन सिंघानिया, अनूप सिंघानिया, सावित्री देवी सिंघानिया, पृथ्वी सिंघानिया, राजेंद्र सिंघानिया, संतोष सिंघानिया, नटवर सिंघानिया, तरनजीत सिंह टुटेजा और आनंद अग्रवाल ने जमींदारों के नाम कटवा दिए.
14 लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने जमीन मालिक सईद खान, सागरमल, अमरदीप, नर्मदा देवी आकाशदीप, अजय देव का नाम कटवा दिया. इतना ही नहीं सभी को मृत बताकर उनके हिस्से की जमीन को अपने नाम करा ली. साथ ही उनके हिस्से की जमीन को बिना अनुमति के रेड बिल्डकॉन के डायरेक्टर तरनजीत सिंह टुटेजा और आनंद अग्रवाल को बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिए. जमीन पर मालिकाना हक न होने और जीवित लोगों को मरा हुआ बताकर दस्तावेज पर जमीन बेची गई, जिसमें पुलिस जांच में धोखाधड़ी सामने आई. जमीन के असली मालिकों की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.