रायगढ़: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 16 हजार से ज्यादा हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के मामले में चौथे नंबर पर है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें और जब भी निकल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का खास ख्याल रखें. प्रशासनिक अमले की स्थिति बेहद खराब हो गई है. रोजाना बढ़ते सैकड़ों मरीजों की वजह से अस्पताल में व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. आने वाले त्योहारी सीजन में संक्रमितों की संख्या न बढ़े इसके लिए प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है.
रोजाना मिल रहे हैं 250 से 300 नए मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसरी ने बताया कि जिले में 250 से 300 संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. अस्पतालों में भी लगातार लक्षण वाले गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है और ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में हैं. उनका भी फोन के माध्यम से हालचाल पूछा जा रहा है. रायगढ़ जिले में राजधानी रायपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना जांच हो रही है.
पढ़ें-बिलासपुर में कोरोना के मामले घटे, लेकिन बदलते मौसम से बिगड़ सकते हैं हालात