रायगढ़: सारंगढ़ थाना इलाके के ग्राम भोजपुर में पिता ने अपने 26 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बेटे के सर पर फावड़ा मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि परछी का दरवाजा को बनाने की बात को लेकर भगवान दास और उसक बेटे पदुम महंत के बीच झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि भगवानदास ने अपने बेटे पदुम पर लोहे के फावड़े से धार की ओर वार किया. जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद पिता मौके से फरार हो गया था. हमला इतना भयानक था कि बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.