रायगढ़:घरघोड़ा से 14 किलोमीटर दूर भेंगारी स्थित एक निजी प्लांट का फ्लाई एश कटंगडीह के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. प्लांट का फ्लाई एश खेतों में जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. अबतक किसानों की 25 से 30 एकड़ में लगी फसलें खराब हो गई हैं. किसानों के मुताबिक उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसान मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. इस परेशानी को लेकर किसानों ने क्षेत्र के विधायत लालजीत सिंह राठिया और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
पीड़ित किसानों में गांव के सरपंच और पंच सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. किसानों ने फ्लाई एश से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर कंपनी से मुआवजा मांगा, तो कंपनी ने किसानों को सिर्फ आश्वासन देकर शांत करा दिया. कंपनी ने किसानों से वादा किया था कि उनके खेतों में पड़े एश डस्ट की सफाई करा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं कराया गया और न ही आज तक मुआवजे की राशि दी.