रायगढ़ : मोदी सरकार के नए कृषि कानून को देश के कई राज्यों में किसान विरोध कर रहे हैं. बीजेपी विपक्ष पर किसानों को बरगलाने और गुमराह करने का आरोप लगा रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में किसान महापंचायत शुरू कर किसानों तक अपनी बात पहुंचाने का कदम उठाया है.
रायगढ़ में बीजेपी की किसान महापंचायत में कई किसान शामिल हुए. लेकिन इनमें से ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से इस बारे में बात की. लेकिन किसानों के पास कृषि कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी. किसान ना ही इस कानून का विरोध करते दिखे और ना ही इसका समर्थन करते दिखे.
पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, कहा-'सूरज की तरह ही चमके सूरजपुर'