रायगढ़: सरकार ने प्रदेश में यूरिया खाद का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है. लेकिन यूरिया की कीमत बाजार में आसमान छू रही है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खरीफ फसल की बुआई खत्म होते ही बाजारों में यूरिया की कीमत आसमान छूने लगी है. यूरिया खुलेआम अधिक कीमत पर बेची जा रही है. सारंगढ़ के बाजारों में यूरिया की कीमत बढ़ी हुई है. यहां निर्धारित कीमत की अनदेखी की जा रही है.
पढ़ें:अंबिकापुर: यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान
रासायनिक खाद विक्रेता मनमाने दाम पर यूरिया समेत अन्य खाद की बिक्री कर रहे हैं. सरकार ने यूरिया 50 किलोग्राम बैग की कुल कीमत 296 रूपए निर्धारित की है. 45 किलोग्राम बैग की कीमत 266.50 रुपए निर्धारित किया है. लेकिन सारंगढ बाजार में रासायनिक खाद विक्रेता 300 से 390 रुपए प्रति बैग कीमत में यूरिया बेच रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में किसानों को अधिक राशि देकर खाद खरीदनी पड़ रही है.