रायगढ़: रक्सा गांव में स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में संचालक की लापरवाही का मामला सामने आया है. दुकानदार ने एक किसान को गलत दवाई दे दी, जिससे किसान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. संचालक का कहना है कि फसल को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि सेवा केंद्र के संचालक का ये भी कहना है कि किसान को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई करने के लिए वो तैयार है.
दरअसल मामला सारंगढ़ तहसील से 20 किलोमीटर की दूरी में बसे डंगनिया गांव का है, जहां के किसान महेश निराला ने रक्सा गांव में स्थित एक कृषि सेवा केंद्र से धान में लगने वाली बीमारी दूर करने की दवा खरीदी. किसान का कहना है कि इस दवा का छिड़काव करने के बाद खेत में धान की फसल सूख गई. फसल सूखने की जानकारी पीड़ित किसान नेETV BHARATको दी, जिसके बाद ETV BHARAT ने किसान के खेत का मुआयना किया.
किसान को नहीं थी दवाई के बारे में जानकारी
65 वर्षीय पीड़ित किसान महेश राम निराला ने बताया कि उसने 40-40 डिस्मिल के दोनों खेतों में धान की फसल लगा रखी है, लेकिन लगातार मौसम बदलने से धान में बीमारी लगने लगी थी, जिसे नष्ट करने के लिए उसने रक्सा स्थित कृषि सेवा केंद्र से कीटनाशक खरीदी. लेकिन कृषि संचालक ने उसे किसी दूसरी कंपनी की दवाई दे दी. किसान को दवाई के बारे में जानकारी नहीं थी जिससे किसान ने वहीं दवाई ले ली.