छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: गलत दवा देने से सूख गई फसल!, संचालक ने कहा-फसल नहीं सुधरी तो हम देंगे भरपाई

रायगढ़ के रक्सा में एक कृषि केंद्र के दुकानदार की ओर से एक किसान को गलत दवाई देने से उसकी फसल खराब हो गई. हालांकि कृषि केंद्र संचालक ने ETV BHARAT से कहा कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार है.

farmers of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान की खेती

By

Published : Oct 1, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:41 PM IST

रायगढ़: रक्सा गांव में स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में संचालक की लापरवाही का मामला सामने आया है. दुकानदार ने एक किसान को गलत दवाई दे दी, जिससे किसान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. संचालक का कहना है कि फसल को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि सेवा केंद्र के संचालक का ये भी कहना है कि किसान को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई करने के लिए वो तैयार है.

भुगतान भरने के लिए तैयार संचालक

दरअसल मामला सारंगढ़ तहसील से 20 किलोमीटर की दूरी में बसे डंगनिया गांव का है, जहां के किसान महेश निराला ने रक्सा गांव में स्थित एक कृषि सेवा केंद्र से धान में लगने वाली बीमारी दूर करने की दवा खरीदी. किसान का कहना है कि इस दवा का छिड़काव करने के बाद खेत में धान की फसल सूख गई. फसल सूखने की जानकारी पीड़ित किसान नेETV BHARATको दी, जिसके बाद ETV BHARAT ने किसान के खेत का मुआयना किया.

किसान को नहीं थी दवाई के बारे में जानकारी

65 वर्षीय पीड़ित किसान महेश राम निराला ने बताया कि उसने 40-40 डिस्मिल के दोनों खेतों में धान की फसल लगा रखी है, लेकिन लगातार मौसम बदलने से धान में बीमारी लगने लगी थी, जिसे नष्ट करने के लिए उसने रक्सा स्थित कृषि सेवा केंद्र से कीटनाशक खरीदी. लेकिन कृषि संचालक ने उसे किसी दूसरी कंपनी की दवाई दे दी. किसान को दवाई के बारे में जानकारी नहीं थी जिससे किसान ने वहीं दवाई ले ली.

पढ़ें-रायगढ़: औराईमुड़ा के ग्रामीण कर रहे विकास का इंतजार, कागजों तक सीमित रहे प्रोजेक्ट

खेती के अलावा नहीं है और सहारा

किसान ने पिछले दिनों दवाई का छिड़काव धान की फसल पर किया, जिसके बाद इसके प्रभाव से धान की फसल सूखने लगी. महेश राम निराला ने बताया कि दवाई का छिड़काव करने के बाद धान की फसल सूख गई. बता दें कि किसान की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं है. किसान महेश राम ने बताया कि उसके पास और कोई दूसरा सहारा नहीं है. खेती से ही पूरे परिवार का जीवन यापन होता हैं. पीड़ित किसान ने फसल को हुए नुकसान की भरपाई नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही हैं.

यह भी पढ़ें-रायगढ़: साड़ी का झूला गले में फंसने से 6 साल के बच्चे की हुई मौत, बिहार का रहने वाला है परिवार

नुकसान का भरपाई करने के लिए किसान तैयार

जब ETV BHARAT कृषि केंद्र संचालक के पास पहुंचा, तो दुकानदार ने बताया कि दुकान की लाइसेंस होल्डर उसकी पत्नी है. दुकान में किसान को दवा देने के दौरान उसका ससुर बैठा था. उसने किसान को गलत दवाई दे डाली है. कृषि केंद्र के संचालक ने ETV BHARATसे कहा कि किसान की खेत में लगी फसल का जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई करने के लिए वो तैयार है. उन्होंने ये भी कहा कि नुकसान हुई फसल को सुधारने की कोशिश भी की जा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details