छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार संहिता के बाद शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई - raigarh latest news

रायगढ़ नगर निगम जनप्रतिनिधियों की व्यस्तता के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं वार्डों में हफ्तों तक सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हफ्तों से नहीं हो रही सफाई
हफ्तों से नहीं हो रही सफाई

By

Published : Dec 18, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 6:27 PM IST

रायगढ़: प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है, ऐसे में जनप्रतिनिधि अपने वार्डों में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों की व्यस्तता के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मूलभूत व्यवस्थाओं पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.

आचार संहिता से काम ठप !

बता दें, रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में सफाई के लिए गिनती के ही सफाईकर्मी पहुंच रहे हैं. वार्डों में हफ्तों तक सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
दरअसल, जिले में 21 दिसंबर को मतदान होना है और 24 दिसंबर को मतगणना होनी है. जिसमें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. चुनाव से ठीक पहले आचार संहिता लगने की वजह से जो काम हो रहे थे वह भी अब रुक गए हैं. वहीं नाली सड़क और सफाई के लिए जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिसके कारण वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

पढ़े: बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त

ETV भारत की टीम ने जब सफाई कर्मी से बात की तो उनका कहना था कि वार्ड में जब कचरा उठाने के लिए जाते हैं तब उनके साथ बदसलूकी होती है. साथ ही कचरे को घर के अंदर से उठाने को कहा जाता है और शहरवासी चोरी का आरोप लगाने की बात करते हैं.

Last Updated : Dec 18, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details