छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना से बचाने वाला सैनिटाइजर त्वचा को पहुंचा रहा है नुकसान - sanitizer causes skin problems in raigarh

रायगढ़ में लोगों की शिकायत है कि हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में खुजली, जलन और असामान्य महसूस होने लगा है. डर्मिटोलॉजिस्ट के पास आए दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल के साइड इफेक्ट दिख रहे हैं. इसे लेकर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने ETV भारत से बातचीत की .

raigarh sanitizer news
सैनिटाइजर बना लोगों के लिए परेशानी

By

Published : Jun 25, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 8:31 PM IST

रायगढ़: विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस नाक और मुंह के जरिए शरीर के अंदर जाता है और व्यक्ति संक्रमित हो जाता है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी गाइडलाइन तय की, जिसमें सार्वजनिक जगहों में इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए नाक और मुंह को मास्क से ढकना अनिवार्य कर दिया गया. इसके साथ ही लगातार हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर के उपयोग को रूटीन में लाने के लिए कहा गया, लेकिन किसे पता था कि कोरोना से बचाने वाला सैनिटाइजर हाथों को खराब कर रहा है.

सैनिटाइजर त्वचा को पहुंचा रहा है नुकसान!

रायगढ़ में लोगों की शिकायत है कि हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में खुजली, जलन और असामान्य महसूस होने लगा है. हैंड सैनिटाइजर केमिकलयुक्त होता है, जिसका सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. डर्मिटोलॉजिस्ट के पास आए दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल के साइड इफेक्ट दिख रहे हैं.

सैनिटाइजर का दुष्प्रभाव

ज्यादातर वो लोग जो सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं और हाथ धोने से बचते हैं, उनमें इसका दुष्प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है. हाथों में लाल चकत्ते, स्किन में खुजली, रूखापन और त्वचा के फटने की परेशानी लेकर लोग डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. यह सामान्य घमौरियों की तरह न होकर दाद की तरफ फैल रहा है.

हाथ धोने के लिए साबुन का करें इस्तेमाल

'सैनिटाइजर या हैंडवॉश, त्वचा की नमी को करता है कम'

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष अग्रवाल का कहना है कि हैंड सैनिटाइजर के उपयोग और बार-बार हाथ धोने से त्वचा की नमी कम हो जाती है और ऊपरी त्वचा रूखी होकर फट जाती है. इसके अलावा लाल चकते या चितकबरे निशान पड़ जाते हैं. हाथों की त्वचा खराब न हो इसके लिए सैनिटाइज करने के बाद ग्लिसरीन या सामान्य नारियल तेल का उपयोग किया जा सकता है. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी. रूखेपन की समस्या भी दूर होगी. इसके अलावा सैनिटाइजर की जगह सामान्य साबुन से भी हाथ धोया जा सकता है.

ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

'यह भ्रम है कि महंगा सैनिटाइजर ज्यादा ताकतवर'

डॉक्टर ने कहा कि कुछ लोगों में भ्रम है कि महंगे सैनिटाइजर से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है और सस्ता सैनिटाइजर कीटाणुओं को मारने में उतना तेज नहीं होता. यह सिर्फ अफवाह है. जिस भी सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है और वह वायरस के कीटाणुओं को मारने के लिए पर्याप्त होता है.

नारियल तेल का करें उपयोग
ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल

पढ़ें- रायपुर: हैंड सैनिटाइजर के बुरे प्रभाव पर ETV भारत ने स्किन स्पेशलिस्ट से की खास बातचीत

स्किन प्राब्लम के बढ़े केस

डॉक्टर का कहना है कि साबुन से बार-बार हाथ धोने, अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर और दूसरे रासायनिक तरल के उपयोग से मानव शरीर की त्वचा प्रभावित हुई है. इसकी वजह से त्वचा से संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details