छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: शहर के आसपास दिखे हाथी, वन विभाग मुस्तैद - RAIGARH NEWS

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के हाथी अब शहर की तरफ दस्तक देने लगे हैं. सप्ताह भर से शहर के आसपास 6 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है.

Elephants were seen around the city
हाथियों का दल

By

Published : Feb 26, 2020, 9:39 AM IST

रायगढ़:जिले के वन परिक्षेत्र के हाथी अब शहर की तरफ दस्तक देने लगे हैं. सप्ताह भर से शहर के आसपास 6 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है. कई बार शहर के किनारे लोगों ने इन हाथियों को घरों में घुसने से खदेड़ा है. वन विभाग इन हाथियों को वापस जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रही है.

शहर के आसपास दिखे थे हाथी, वन विभाग मुस्तैद
रायगढ़ वन मंडल के डीएफओ बताते हैं कि 'रायगढ़ वनमंडल में लगभग 50 हाथी है जो कई समूहों में बंटे हुए हैं. हालांकि हाथी शांत प्राणी माना जाता है और जब तक लोग उसे परेशान नहीं करते वे किसी को सामने से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ऐसे ही शांत हाथियों का समूह रायगढ़ शहर के आसपास विचरण कर रहा है. इसमें दो नर, दो मादा और दो शावक है.'

कुछ दिन पहले हाथियों का समूह जंगल से उतरकर शहर की तरफ आ गया था, जो ग्रामीणों को देख कर शहर के आस-पास ही भटक रहे हैं. वन विभाग इन हाथों पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल अब तक किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, सिर्फ फसलें बर्बाद हुई है. इसके अलावा हाथियों पर नजर रखने और उन्हें जंगल की तरफ भेजने के लिए गजराज टीम लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details