रायगढ़: प्रदेश में हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. धरमजयगढ़ में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है, धरमजयगढ़ के बोरो रेंज के खम्हार गांव के जुनापारा में बीती रात 45 वर्षीय बरत सिंह राठिया खेत में फसल की रखवाली कर रह था.
खेत की रखवाली के दौरान ग्रामीण पर दंतैल हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, घटना स्थल तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाने की शव को खाट में रखकर ही ले जाया गया, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी.