रायगढ़ : प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है, लिहाजा बिजली विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग ने बिजली लाइन के पास से पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है साथ ही जर्जर बिजली के खंभों को भी मजबूत किया जा रहा है.
बिजली विभाग ने शुरू की ये कवायद बारिश के दिनों में लाइन बाधित
दरअसल, बारिश के दिनों में आंधी के चलते बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से लाइन बाधित हो जाती है और लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ता है.
बिजली के तारों के आसपास पेड़ों की छंटाई
लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बिजली विभाग बिजली के तारों के आसपास बड़े पेड़ों की छंटाई करवा रहा है और जो खंभे कमजोर थे, उनकी जगह मजबूत खंभे लगाए जा रहे हैं. साथ ही नगर निगम को बैनर पोस्टर हटाने के लिए भी आवेदन दिए गए हैं.
लोगों से अपील
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुंजन शर्मा ने ETV भारत के जरिए लोगों से अपील की है कि, 'लोग अपने मोबाइल नंबर विभाग में रजिस्टर करवा लें, इससे उनको आने वाले दिनों में विभाग की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी, जिसमें उनके मोहल्ले में मेंटेनेंस का काम कब किया जाएगा, इसके लिए उनको मैसेज के माध्यम से अपडेट किया जाएगा'.