छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग उपभोक्ताओं को किस्तों में बिजली बिल जमा करने की दे रहा छूट - electricity bill

बिजली विभाग 1 लाख 65 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. जिले में बिजली विभाग के लगभग डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली बिल में डिस्काउंट के साथ ही किश्तों बिजली बिल का भुगतान के लिए छूट दी गई है .

Electricity Department is giving exemption to pay electricity bill
बिजली विभाग बिजली बिल पटाने का दे रहा है छूट

By

Published : Feb 18, 2020, 3:42 PM IST

रायगढ़:जिले में लगभग डेढ़ करोड़ से भी अधिक बिजली बिल बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि में छूट और किस्तों में बिजली बिल भुगतान का अवसर दे रहा है. लगातार बिजली बिल के भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बिजली विभाग बिजली बिल पटाने का दे रहा है छूट

बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'लोगों को बिजली बिल के भुगतान कराने के लिए कई तरह से प्रलोभन दिए जा रहे हैं. जिसमें कई किस्तों में राशि जमा करना, बड़े बकायेदारों के राशि के कुछ अंश में कटौती करना शामिल है. जिले में लगभग 2 लाख 42 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली बिल का भुगतान करते हैं, इनमें से 1 लाख 65 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो लगातार भुगतान कर रहे हैं और इन उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से मिल रही छूट का फायदा मिल रहा है.

काटा जाएगा बिजली कनेक्शन

इसके साथ ही जो लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं, उन्हें लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं नोटिस देने के बाद भी अगर भुगतान नहीं होता है तो बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details