रायगढ़: बिजली विभाग में इन दिनों उपभोक्ता और शासकीय विभाग को मिलाकर करोड़ों रुपए की राशि बकाया है. ऐसे में बिजली विभाग ने बकायदारों के बिजली में कटौती करना शुरू कर दिया है. बता दें कि 130 करोड़ में 65 करोड़ की राशि शासकीय विभागों की ओर से ही बकाया है.
बिजली उपभोक्ताओं की ओर से बकाया राशि भुगतान करने में किसी तरह की रुची नहीं दिखाई जा रही है. यही कारण है कि बिजली बिल की बकाया राशि 130 करोड़ तक पहुंच चुकी है. बकाया राशि को वसूलने के लिए विभाग ने अब कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.