रायगढ़: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश विदेश में सम्मान समारोह और कई कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं दूसरी ओर वृद्ध और विकलांग महिलाओं को अपनी हक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उच्च अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ती है.
कुष्ठ पीड़ित बुजुर्ग महिला को इंसाफ कब यह भी पढ़ें:निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ चालान पेश
कुष्ठ विकलांग महिला कलेक्टर से मदद की लगाई गुहार
ताजा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 25 कौहाकुंडा क्षेत्र का है. आज वार्ड पार्षद सहित दर्जनों बुर्जुग विकलांग महिला कैलेक्ट्रेट पहुंची और अपनी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अंत्योदय कार्ड से राशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. कई कुष्ठ पीड़ित वर्षों से नजदीक के राशन दुकान से अपना राशन लेते रहे. लेकिन कुछ साल से इनका दुकान बदल दिया गया है. तब से कुष्ठ पीड़ित सरकारी राशन पाने के लिए परेशान हो रहे हैं
कलेक्टर ने निराकरण करने का दिया भरोसा
बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि, खाद्य विभाग द्वारा नजदीक की दुकान की बजाए तीन किमी दूर स्थित दुकान मिंकी राशन कार्ड को जोड़ दिया गया है. जिससे इन्हें राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि, उनके साथ राशन विक्रेता द्वारा अभद्र व्यवहार और राशन वितरित करने के समय अक्सर राशन समाप्त होने की बात कही जाती है. जिस कारण कुष्ठ पीड़ित बुजुर्ग महिला पुरुष को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने संबंधित विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और राशन पूर्व की भांति उपलब्ध कराने की मांग की. कलेक्टर ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.