रायगढ़: धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के महाकुलपारा में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पुरानी रंजिश के कारण चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रायगढ़: पुरानी रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - बड़े भाई ने छोटे भाई को मार दिया
रामपुर गांव के महाकुलपारा में बड़े भाई ने पुरानी रंजिश में अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि शंकर यादव, खेमराज यादव और पीतांबर यादव तीनों सगे भाई हैं. सभी के खेत और जमीन का बंटवारा हो चुका है. पिछले महीने की 8 मार्च को सुबह करीब 6 बजे गांव के कुधरीडांड में पीतांबर यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महुआ बीनने गया था, लेकिन उसके मझले भाई खेमराज यादव ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद खेमराज ने छोटे भाई पीतांबर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद खेमराज घटनास्थल से भाग गया. मृतक के बेटे मनोज यादव ने थाना धर्मजयगढ़ में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी खेमराज यादव को गिरफ्तार कर लिया.