छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : कमजोर छात्रों के लिए एक्सट्रा एफर्ट, जिला शिक्षा विभाग ने की ये पहल - मेरिट लिस्ट

शिक्षा विभाग ने कमजोर बच्चों को चिन्हित करके उनको अतिरिक्त समय देकर पढ़ाने की बात कही है.

कार्यालय

By

Published : May 31, 2019, 11:29 AM IST

Updated : May 31, 2019, 4:58 PM IST

रायगढ़: 2017-18 के शिक्षा सत्र में जिले में टॉपरों की संख्या बढ़ी है, वहीं परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है. इस वजह से शिक्षा विभाग ने कमजोर बच्चों को चिन्हित करके उनको अतिरिक्त समय देकर पढ़ाने की बात कही है.

शिक्षा विभाग ने उठाया कदम

इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि 10वीं-12वीं बोर्ड में 7 बच्चों ने जिले से मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है, जिससे रायगढ़ शिक्षा विभाग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

बच्चों का चयन कर दिया जाएगा अतिरिक्त क्लास
वहीं दूसरी ओर इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम बच्चे पास हुए हैं. ऐसे में इस बात का मंथन किया जा रहा है कि आखिर बच्चे कैसे फेल हो जा रहे हैं. इसके लिए नए शिक्षण सत्र में कमजोर बच्चों का चयन करके उन्हें अतिरिक्त क्लास दी जाएगी और उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिनमें उन्हें अधिक दिक्कत है.

16 जून से नए सत्र की शुरुआत
बता दें कि 16 जून से नए सत्र की शुरुआत होनी है और उसी दौरान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं भी होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है.

Last Updated : May 31, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details