रायगढ़: जिले में लॉकडाउन के चलते बिजली विभाग काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को बिजली बिल का भुगतान करने में सहूलियत हो, इसके लिए विद्युत विभाग ने गांव-गांव में भुगतान केंद्र बनाया है. इसके जरिए लोगों को बिजली बिल भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके बावजूद बीते 2 महीने में लगभग 140 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया रह गया है, जिसमें 65 करोड़ से भी अधिक उद्योगों के हैं.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते कई विभाग प्रभावित हो रहे हैं. कई विभागों पर आर्थिक बोझ भी पड़ा है. बता दें कि रायगढ़ जिले में मार्च और अप्रैल में लगभग 140 करोड़ रुपए का बिजली बिल भुगतान नहीं हो पाया है. बिजली विभाग के कर्मचारी गांवों में जाकर बिजली बिलों की रिकवरी कराने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़े: ''शराब और क्राइम'' पर राज्यपाल का सीएम को पत्र, छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल