छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सामने खड़ी थी मौत, ग्रामीणों ने मना किया फिर भी नहीं माना, चली गई जान - चालक की हुई मौत

रायगढ़ में लगातार बारिश के कारण नवनिर्मित पुल टूट जाने से ट्रेलर नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई है.

बारिश के चलते रायगढ़ में टूटा नवनिर्मित पुल

By

Published : Aug 16, 2019, 10:58 AM IST

रायगढ़ :छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश शुरू हो गई है. तेज बारिश से नवनिर्मित पुल टूट जाने से ट्रेलर नीचे गिर गया और चालक की मौके पर मौत हो गई.

ट्रेलर के नीचे गिरने से चालक की हुई मौत

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई नदियां उफान पर हैं. कहीं पुल टूट रहे हैं, तो कहीं मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो चुका है. जिले के तमनार घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित देवगढ़ गांव में बीती रात हुई तेज बारिश में एक कार बहकर खेत में आ गई. कार में सवार लोगों को ग्रामीणों ने देर रात रेस्क्यू कर बचाया. कार में सवार लोग अम्बिकापुर से लौट रहे थे.

दूसरी ओर पुल के टूट जाने से ग्रामीणों ने ट्रेलर ड्राइवर को भी सतर्क किया, लेकिन गति अधिक होने और कोयला लोड होने के कारण वह नहीं रुका, जिससे ट्रेलर टूटे हुए पुल में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: 'गणेश' ने ली एक और जान, ट्रक में सो रहे ड्राइवर को मार डाला

झारखंड का रहने वाला था मृतक
मृतक ट्रेलर ड्राइवर का नाम नरेंद्र यादव निवासी पलामू, झारखंड बताया जा रहा है. हादसे के बाद शव का पंचनामा कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details