रायगढ़ :छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश शुरू हो गई है. तेज बारिश से नवनिर्मित पुल टूट जाने से ट्रेलर नीचे गिर गया और चालक की मौके पर मौत हो गई.
दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई नदियां उफान पर हैं. कहीं पुल टूट रहे हैं, तो कहीं मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो चुका है. जिले के तमनार घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित देवगढ़ गांव में बीती रात हुई तेज बारिश में एक कार बहकर खेत में आ गई. कार में सवार लोगों को ग्रामीणों ने देर रात रेस्क्यू कर बचाया. कार में सवार लोग अम्बिकापुर से लौट रहे थे.