रायगढ़ : शहर के कबीर चौक इलाके में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. मामला जूटमिल थाना चौकी का है. दरअसल यहां निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा. बस चला रहे ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई. जिसके बाद बस एक ट्रांसफार्मर से टकराते हुए खड़ी कार से जा टकराई.
दिल का दौरा पड़ने से बस ड्राइवर की मौत हो गई. जिसकी वजह से चलती बस हादसे का शिकार हो गई. इसके साथ ही बस में सवार लोगों को भी चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर के मौत का भी पता लगाया जा रहा है. प्राथमिक जांच में मौक हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है.
पढ़ें: आरंग : ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, एक घायल