छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए कुत्ते को बनाया गया कॉप ऑफ द मंथ - Raigarh Police Department

रायगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस डॉग रूबी को कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया है. पहली बार कुत्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है. प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, डॉग हैण्डलर विरेंद्र अनंत भी बेहतर कॉप घोषित किए गए हैं.

dog-declared-coop-of-month-for-outstanding-work
कुत्ते को बनाया गया कॉप ऑफ द मंथ

By

Published : Dec 11, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:03 PM IST

रायगढ़: पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस डॉग रूबी को कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया है. प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, डॉग हैण्डलर विरेंद्र अनंत भी बेहतर कॉप के रूप में चुने गए हैं. जिले में पहली बार कुत्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉप ऑफ द मंथ बनाया गया है.

रायगढ़ पुलिस की ओर से बेहतर पुलिसिंग और पुलिस के जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है. उन्हें कॉप ऑफ द मंथ बनाया जाता है. इस बार स्निफर डॉग को ऑफ ऑफ द मंथ बनाया गया है. सारंगढ़ के राजमहल में चांदी की प्लेट चोरी के मामले में आरोपियों को खोजने में डॉग ने अहम भूमिका निभाई थी. स्निफर डॉग का नाम रूबी है.

पढ़ें:DGP ने की घोषणा, ATM गिरोह का खुलासा करने वाली बस्तर पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान

आरक्षक मुकेश त्रिपाठी को कॉप ऑफ द मंथ

नवंबर महीने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को भी कॉप ऑफ द मंथ बनाया गया है. जिसमें प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी शामिल हैं. मुकेश पुलिस कार्यालय के न्यायालयीन शाखा में पदस्थ हैं. उनके काम के प्रति लगाव और न्यायालय के महत्वपूर्ण पत्रों का निराकरण को देखते हुए उन्हें चुना गया है.

पढ़ें:जांजगीर में 'कोरोना फाइटर्स' पर बरसे फूल, लोगों ने किया सलाम

क्यों मिला कॉप ऑफ द मंथ का खिताब ?

कॉप ऑफ द मंथ की श्रृंखला में थाना सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत राजमहल गिरी विलास पैलेस से चोरी हुई बेशकीमती दो चांदी के ट्रे को पुलिस डॉग रूबी और डॉग हैंडलर आरक्षक विरेन्द्र अनंत की सूझबूझ से बरामद किया. चांदी के ट्रे की कीमत 6 लाख 17 हजार रुपए थी.

Last Updated : Dec 11, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details