रायगढ़: पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस डॉग रूबी को कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया है. प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, डॉग हैण्डलर विरेंद्र अनंत भी बेहतर कॉप के रूप में चुने गए हैं. जिले में पहली बार कुत्ते को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉप ऑफ द मंथ बनाया गया है.
रायगढ़ पुलिस की ओर से बेहतर पुलिसिंग और पुलिस के जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है. उन्हें कॉप ऑफ द मंथ बनाया जाता है. इस बार स्निफर डॉग को ऑफ ऑफ द मंथ बनाया गया है. सारंगढ़ के राजमहल में चांदी की प्लेट चोरी के मामले में आरोपियों को खोजने में डॉग ने अहम भूमिका निभाई थी. स्निफर डॉग का नाम रूबी है.
पढ़ें:DGP ने की घोषणा, ATM गिरोह का खुलासा करने वाली बस्तर पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान
आरक्षक मुकेश त्रिपाठी को कॉप ऑफ द मंथ