छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: डॉक्टर ने वर्चुअल माध्यम से किया लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक - घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर

घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विकास शर्मा ने स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

aware of corona
कोरोना के प्रति जागरूकता

By

Published : Sep 28, 2020, 3:18 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:02 AM IST

रायगढ़:घरघोड़ा तहसील में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विकास शर्मा ने स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. यह वेबैक्स वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया गया. स्थानीय लोगों ने वर्चुअल माध्यम से ही कोरोना को लेकर भ्रांतियों और बचाव के उपायों को जाना.

कोरोना के प्रति जागरूकता
बता दें कि नगर के स्थानीय लोगों को सिस्को वेबैक्स के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और बचाव के संबंध में जानकारी दी गई. वर्चुअल माध्यम से डॉक्टर विकास शर्मा ने लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है और उसका घर पर ही कैसे उपाय किया जा सकता है.

डॉक्टर विकास शर्मा ने लोगों को मास्क पहनने का तरीका बताया और मास्क के कई प्रकारों को भी बताया. मास्क के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ट्रिपल लेयर मास्क का उपयोग हमेशा करना चाहिए. साथ ही डिस्पोजेबल मास्क का भी उपयोग किया जा सकता है. यदि कपड़े का मास्क का उपयोग कर रहे हैं तो उसको अच्छी तरह से धोकर ही उपयोग करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील किया कि मेडिकल स्टोर से अपने मन से ही दवाई खरीद कर नहीं खाए. बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी प्रकार की दवाई नहीं लें.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार

डॉक्टर की सलाह पर लें दवाई

डॉक्टर ने बताया कि यदि संक्रमित पाए जाते हैं तो इसे छुपाना नहीं चाहिए. तुरंत ही अपने से संपर्क में आए लोगों को जानकारी देनी चाहिए ताकि संक्रमण और ना फैले. कोरोना से संक्रमित होने के बाद में पैनिक ना हो, संयम से काम लें. साथ ही मेडिकल स्टाफ से सलाह लें और डॉक्टर के दिशा निर्देशों का पालन करें.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details