रायगढ़ : जिले में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रथम सम्मेलन समारोह में पदभार ग्रहण किया. सदस्यों ने शपथ लेकर जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का प्रण लिया.
जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष ने संभाला पदभार - जिला पंचायत
जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष ने प्रथम सम्मेलन समारोह में पदभार ग्रहण किया.
जिला पंचायत के सदस्य ने संभाला पदभार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 25 में से 15 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. जबकि 8 सीटें भाजपा के खाते में गई. वहीं दो अन्य सीट पर निर्दलिय ने जीत दर्ज की थी.
सोमवार को प्रथम सम्मेलन समारोह में अध्यक्ष और सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल का कहना है कि, 'इससे पहले जो भी घोटाले और अव्यवस्थाओं की बात आई है उन पर जांच होगी और गांव के हर गरीब को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा'.