रायगढ़: जिले के ग्रामीण इलाकों में बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारियों को परिवार के सदस्यों के आधार पर अप्रैल और मई महीने का एकमुश्त राशन दिया जा रहा है. ऐसे में पीडीएस वितरण केंद्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संक्रमण को रोकने और राशन वितरण करने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को राशन देने के लिए 1 मीटर की दूरी में गोले बनाकर खड़ा किया जा रहा है. इस तरह से हितग्राहियों के नंबर आने तक भीड़ नहीं बढ़ती और सभी एक दूसरे से सुरक्षित दूरी में खड़े रहते हैं. जब ETV भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देखा, तो पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी सजग और सुरक्षित तरीके से राशन वितरण करा रहे हैं.