छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: सुरक्षा के घेरे में राशन का वितरण, सरपंच बरत रहे सतर्कता - कोरोना वायरस टोटल मरीज

रायगढ़ के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोग सजग नजर आ रहे हैं. गांव के जनप्रतिनिधि सावधानी बरतते हुए लोगों को राशन बंटवा रहे हैं, जिससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

distribution-of-ration-is-going-on-under-tight-security-in-raipur
सुरक्षा के घेरे में राशन का वितरण

By

Published : Apr 1, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:45 PM IST

रायगढ़: जिले के ग्रामीण इलाकों में बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारियों को परिवार के सदस्यों के आधार पर अप्रैल और मई महीने का एकमुश्त राशन दिया जा रहा है. ऐसे में पीडीएस वितरण केंद्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संक्रमण को रोकने और राशन वितरण करने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं.

सुरक्षा के घेरे में राशन का वितरण

ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को राशन देने के लिए 1 मीटर की दूरी में गोले बनाकर खड़ा किया जा रहा है. इस तरह से हितग्राहियों के नंबर आने तक भीड़ नहीं बढ़ती और सभी एक दूसरे से सुरक्षित दूरी में खड़े रहते हैं. जब ETV भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देखा, तो पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी सजग और सुरक्षित तरीके से राशन वितरण करा रहे हैं.

2 माह का चावल और नमक फ्री दिया गया

बता दें कि प्रदेश में 2 माह का खाद्यान्न सामग्री एकमुश्त बीपीएल कार्ड धारियों को वितरण किया जा रहा है, जिसमें अप्रैल और मई माह का चावल और नमक निशुल्क दिया जा रहा. शेष राशन सामग्री जैसे शक्कर, चना और केरोसीन निर्धारित दर में दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details