रायगढ़:नगर निगम के मेयर और सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में पार्टी के बीच अंदरूनी कलह दिखाई दी.
रायगढ़ : पदभार ग्रहण में शामिल नहीं हुए पार्षद और पूर्व सभापति, उठ रहे कई सवाल
मेयर और सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पार्षद और पूर्व सभापति मौजूद नहीं रहे, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दिखी अंदरूनी कलह
दरअसल, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद थे. इसके अलावा कांग्रेस के सभी पार्षद मंच पर मौजूद थे, लेकिन रायगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद लक्ष्मीन मिरी और पूर्व सभापति सलीम निहारिया कार्यक्रम में नहीं दिखे.
इन दोनों के समारोह में नहीं दिखने पर पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह जैसे सवाल उठने लगे हैं.