रायगढ़: शहर के 48 वार्डों का गंदा पानी सीधे केलो नदी में छोड़ दिया जाता है. इससे नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. नदी के पानी को स्वच्छ बनाने और गंदगी उसमें न जाए इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनी थी. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण योजना अधर पर लटकी हुई है. योजना के तहत शहर में दो ट्रीटमेंट प्लांट लगने थे, लेकिन अभी एक ही प्लांट पर काम चल रहा है. जबकि दूसरा प्लांट बरसात के बाद लगाया जाएगा.
शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर महापौर जानकीबाई काटजू का कहना है कि टलेटलतीफी हुई है लेकिन अब काम तेजी से होगा. बरसात के बाद एक प्लांट लगेगा जबकि दूसरा वार्ड नंबर 25 में चल रहा है. जो जल्दी पूरा हो जाएगा'.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से शहर का गंदा पानी सीधे नदी में जाता है उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा और उपचार के बाद गंदगी निकाल कर के साफ पानी को नदी में छोड़ा जाएगा.