Dharmendra Pradhan Targets Bhupesh Government: छत्तीसगढ़ की जनता से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मांगी माफी, जानिए क्या है मामला
Dharmendra Pradhan Targets Bhupesh Government केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ की जनता से छल करने का आरोप लगाया है. प्रधान ने कहा कि जो पैसा केंद्र सरकार यहां की जनता के लिए भेजती है उसे यहां के सीएम वापस दिल्ली के एटीएम में पहुंचा देते हैं. Chhattisgarh Elections 2023
रायगढ़: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधान से कहा कि पिछले पांच साल में भूपेश सरकार ने गांधी परिवार के एटीएम को ही भरने का काम किया. जो पैसा यहां की जनता को मिलना चाहिए था उसे गांधी परिवार के पास भेजा.
छत्तीसगढ़ की जनता से प्रधान में मांगी माफी: छत्तीसगढ़ में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेजी के नेतृत्व में साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना. लेकिन इसका असली विकास साल 2003 से शुरू हुआ, जब यहां भाजपा की सरकार बनी. तब से लगातार छत्तीसगढ़ का विकास हुआ लेकिन यहां की जनता ने साल 2018 में भाजपा को सेवानिवृत किया और कांग्रेस के हाथों में सत्ता की बागडोर सौंप दी. इसके लिए मैं यहां की जनता से माफी मांगता हूं.
डीएमफ फंड में बड़ा घोटाला: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा यहां की जनता की है. सैकड़ों करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले के लिए भेजते हैं. ताकि रायगढ़ के किसानों, आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं का विकास हो सके, लेकिन यहां की भूपेश सरकार डीएमएफ फंड से रायगढ़ का विकास ना करके गांधी परिवार का खजाना भर रही है. इसी वजह से रायगढ़ के कई अधिकारी जेल में हैं. प्रधान ने कहा कि माफियाओं को जेल भेजना अभी शुरू हुआ हैं. दिसंबर में सरकार बनने के बाद ये सिलसिला और तेज होगा.
5 साल में छत्तीसगढ़ का नहीं हुआ विकास:पीएम मोदी ने 16 लाख गरीबों के लिए छत्तीसगढ़ में आवास बनाने के लिए रुपये भेजे. पहले गरीबों को घर बनाने के लिए 75 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद अब हर गरीब को डेढ़ लाख रुपये दिया जा रहा है. प्रधान ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार 16 लाख गरीबों के घरों को पूरा नहीं होने दे रही हैं. रायगढ़ के किसानों का युवाओं का महिलाओं का विकास नहीं हो पा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां की जनता पांच साल में समझ चुकी है. अब यहां बदलाव की बयार बह रही हैं. दिसंबर में यहां भाजपा की सरकार बनेगी.
बता दें कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. भाजपा ने रायगढ़ सीट पर ओपी चौधरी को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने प्रकाश नायक को टिकट दिया है. लैलुंगा विधानसभा से भाजपा ने महिला प्रत्याशी सुनीता राठिया को टिकट दिया है. कांग्रेस के चक्रधर सिंह धीगर चुनाव लड़ रहे हैं. धरमजयगढ़ से हरीश चंद्र राठिया की टक्कर कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया से होगी. खरसिया से भाजपा ने महेश साहू को उतारा है. यहां से मंत्री उमेश पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.