रायगढ़ : सोमवार को जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिरकत की. जिसमें धरमला कौशिक ने कहा कि ''भाजपा का कार्यकर्ता केवल चुनावों में ही कार्य नहीं करता है बल्कि समय-समय पर विविध विषयों से अवगत कराया जाता है. सम्मेलनों के माध्यम से अपडेट होता रहता है. जनसंघ से लेकर आज भाजपा 3 से 303 के आंकड़े तक पहुंच गई है , यह सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत हुआ है. भाजपा के सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के बाल पर देश को नई ऊंचाईयां दी है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक स्तर पर सम्मान बढ़ा है. जिस विचारधारा को लेकर भाजपा की स्थापना हुई थी उस विचारधारा को लेकर यात्रा अनवरत रूप से जारी है. आज मोदी के नेतृत्व में भाजपा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्य विकासधारा में शामिल कर रही है. अंत्योदय योजना की परिकल्पना भी इसी आधार पर बनी है.''
भूपेश सरकार पर धरमलाल कौशिक का गंभीर आरोप - Dharamlal Kaushik serious allegation on Bhupesh Sarkar in raigarh
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कौशिक के मुताबिक कांग्रेस के शासन में अराजकता बढ़ी है.
प्रदेश सरकार पर हमला : प्रदेश की भूपेश सरकार पर तीखे अंदाज में हमला करते हुए कौशिक ने उसे माफिया सरकार करार दिया. कौशिक ने कहा कि ''अभी प्रदेश में मिनी आपातकाल लागू है. जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाती है. जैसे कोयला चोरी के खिलाफ आवाज उठाने पर उन पर एफआईआर दर्ज कर दी. इतना ही नहीं ओपी चौधरी का समर्थन करने पर 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी गई. प्रदेश में जो भी व्यक्ति या राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं .उन्हें भूपेश सरकार दबाना चाहती है, कुचलना चाहती है. लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता दबने वाले, डरनेवाले नहीं हैं और ना ही घबरानेवाले हैं. इस सरकार के जो भी गलत नीति हैं, उसका विरोध भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे और जनता के सामने उजागर करेंगे.''
बीजेपी नहीं डरती :कौशिक ने कहा कि''अगर भूपेश सरकार यह सोच रही है कि धारा लगवाकर किसी का मुंह बंद कर देगी तो वह गलतफहमी में है. जब 75 की इमरजेंसी से संघ और भाजपा के कार्यकर्ता नहीं डरे तो भूपेश बघेल के जेल से, कानून से और कचहरी से क्या डरेंगे. जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तबसे प्रदेश में माफिया का राज कायम हो गया है, भू-माफिया, कोयला माफिया , शराब माफिया, रेत माफिया इन सब मामलों में केवल छोटे लोगों पर कार्रवाई होती है. बड़े लोगों पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं होती?" अपने सवाल का जबाव खुद ही जबाव देते हुए कौशिक ने कहा कि इसका मूल कारण माफियाओं को सरकार का संरक्षण है. आज भूपेश ने पूरे प्रदेश को माफिया के हाथों सौंप दिया है. जिससे प्रदेश में अनाचार और अराजकता बढ़ गई है. पुलिस का राजनीतिकरण कर दिया गया है जिससे गुंडा तत्वों को खुली छूट मिल गई है और पुलिस का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करना रह गया है.''