रायगढ़ : नगर निगम में सफाई-व्यवस्था का बुरा हाल है. वार्डों में कचरा कलेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, न ही इकट्ठा किए गए कचरे को उठाने के लिए कोई वाहन ही मिल रहा है. जिससे शहर में गंदगी फैली हुई है. गली-मोहल्लों से लेकर आम रास्तों पर कचरा फैला हुआ है. जिसके कारण इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क पर फैले कचरे को पार करके जाना पड़ रहा है.
शहर में स्वच्छता को लेकर हो रही लापरवाही के कारण लोग परेशान हैं. सफाई नहीं होने से बारिश के कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. वहीं सड़कों पर पसरे कचरे को मवेशी खाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर लोग नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और संसाधनों की कमी बताई जा रही है.