रायगढ़:जिले में चोरों के हौसले बुलंद है. इस बार चोरों ने अपना निशाना एटीएम मशीन को बनाया है. बुधवार रात सरिया थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ करने की.
रायगढ़: देर रात अज्ञात बदमाशों ने की एटीएम में जमकर तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - sbi atm
रायगढ़ में बीती रात अज्ञात बदमाशों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
![रायगढ़: देर रात अज्ञात बदमाशों ने की एटीएम में जमकर तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस demolition-at-atm-in-raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9438781-thumbnail-3x2-img.jpg)
घटना के बाद रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. एटीएम से कितने कैश की चोरी हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. बैंक मैनेजर से इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. इधर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है. शिनाख्ती के लिए स्निफर डॉग और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
सरहदी इलाका होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर किसी अंतर्राज्यीय गिरोह से हो सकते हैं जो चोरी को घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा चले गए हों, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच उपरांत के बाद किसी भी तरह की जानकारी देने की बात कही जा रही है.