रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करना और मुंह में मास्क लगाकर निकलने की सलाह के बाद से ही बाजारों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. बिक्री बढ़ने की वजह से बाजार में दोनों की कमी भी सामने आ रही है.
रायगढ़: कोरोना वायरस की वजह से बढ़ी सैनिटाइजर और मास्क की मांग - रायगढ़ में मास्क की बढ़ी कीमत
रायगढ़ में चंद रुपए में बिकने वाले मास्क अब कई गुना अधिक कीमत पर बिक रहे हैं. मेडिकल संघ कालाबाजारी करने वाले मेडिकल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से बढ़ी सेनीटाइजर और मास्क की मांग
बढ़ती मांग के बीच निर्माताओं के सामने उपभोक्ताओं तक समान पहुंचने की जिम्मेदारी बढ़ गई है. यही कारण है कि चंद रुपए में बिकने वाले मास्क अब कई गुना अधिक कीमत पर बिक रहे हैं.
मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि 'मांग में बढ़ोतरी और कीमत के बढ़ने का कारण है. साथ ही मास्क के अलग-अलग क्वालिटी बाजार में उपलब्ध हैं. जिसके अलग-अलग निर्धारित है.मेडिकल संघ कालाबाजारी करने वाले मेडिकल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी'.
Last Updated : Mar 20, 2020, 11:46 PM IST