छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रयागराज से रायगढ़ आई हथिनी की मौत, लोगों ने दी अंतिम विदाई

एक सप्ताह पहले प्रयागराज से महावत रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में हथिनी लेकर आए थे. इस दौरान हथिनी की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

हथिनी की मौत

By

Published : Jun 17, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:51 PM IST

रायगढ़: जिले के सारंगढ़ तहसील में एक हथिनी की मौत हो गई है. हथिनी की उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है, जो लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थी. साथ ही लू लगने की वजह से उसने एक हफ्ते तक खाना-पीना भी छोड़ दिया था. वहीं सारंगढ़ वन विभाग और आम लोगों की मौजूदगी में हथिनी का पोस्टमार्टम कर उसे दफना दिया गया है.

60 साल की हथिनी की मौत

एक सप्ताह पहले प्रयागराज से महावत रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में हथिनी लेकर आए थे. वन विभाग की ओर से हथिनी का इलाज कराया जा रहा था, लेकिन एक हफ्ते में हालत में कोई सुधार नहीं आया और शनिवार की दोपहर उसकी मौत हो गई.

हफ्ते भर से चल रहा था इलाज
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हथिनी की उम्र और बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है. विभाग द्वारा बचाने की कोशिश की गई. हफ्तेभर से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचा नहीं पाए. वन विभाग की तरफ से दूसरे राज्य से एक्सपर्ट भी बुलाए गए थे, लेकिन हथिनी को नहीं बचा पाए.

Last Updated : Jun 17, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details