छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में भारी फर्जीवाड़ा, जिंदा इंसान को बताया मृत - अटल खेतिहर मजदूर बीमा

अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में भारी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. रायगढ़ में इसका लाभ लेने के लिए जीवित किसान के नाम से बीमा कंपनी को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भेजा गया है.

fraud in Atal Agricultural Laborers Insurance Scheme
जनपद कार्यालय

By

Published : Aug 16, 2020, 8:19 AM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीमा कंपनी में क्लेम करने के लिए की जा रही जालसाजी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बासनपाली ग्राम पंचायत में देखने को मिला, जिसमें जीवित किसान के नाम से अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भेजा गया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब जिला सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारी जांच के लिए जनपद पंचायत तमनार और ग्राम बासनपाली पहुंचे थे.

अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में फर्जीवाड़ा

जांच में पता चला कि तमनार जनपद पंचायत के बासनपाली ग्राम पंचायत निवासी एक व्यक्ति समयनाथ के नाम से बीमा की राशि क्लेम करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बीमा कंपनी को भेजा गया था और बीमा राशि क्लेम करने की कोशिश की गई थी. बासनपाली सचिव से यह बात पता चली की जिसके नाम से फर्जी प्रमाण पत्र भेज कर बीमा राशि लेने की कोशिश की गई है, वह व्यक्ति जीवित है और वर्तमान में कोरबा जिले में निवासरत है.

पढ़ें- अंबिकापुर: चार दिवारी के अंदर बीती 20 बरस की जिंदगी, अब गुजारेंगे बेहतर जीवन


जिले में इस तरह के 60 मामले
रायगढ़ में इस तरह के सर्वाधिक मामले सारंगढ़ जनपद में आ चुके हैं. जिनकी अब जांच चल रही है. इस मामले में बासनपाली ग्राम पंचायत के वर्तमान सचिव ने प्रमाण पत्र पर सील और हस्ताक्षर गलत होने की पुष्टि की है. सिर्फ रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में अटल खेतिहर बीमा योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिससे यह पता चलता है कि इस योजना में फर्जीवाड़ा करने वाला कोई गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details