रायगढ़ : जिंदल एयरस्ट्रिप के पास बने डैम के किनारे एक युवक की सिर कटी हुई लाश मिली है. युवक की पहचान संदीप सिंह के नाम से हुआ है, जो कि जिंदल प्लांट में ठेकेदारी का काम करवाता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रायगढ़: डैम के किनारे मिली युवक की सिर कटी लाश - raigarh police
रायगढ़ जिले में डैम के किनारे एक युवक की सिर कटी लाश मिली है, फिलहाल युवक की पहचान संदीप सिंह के नाम से हुई है, जो कि जिंदल प्लांट में ठेकेदारी का काम करवाता था.
मामला कोतरा रोड थाने का है, जहां पुलिस को जानकारी मिली की एक युवक की सिर कटी हुई लाश मिली है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवों में खोजबीन शुरू कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
वहीं मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि अज्ञात शव का पहचान संदीप सिंह के नाम से हुआ है. उनके परिवारवाले के द्वारा रात को 2:00 बजे लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी. फिलहाल हत्यारों की तलाश जारी है.