छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, 3 बच्चों समेत नदी में कूदा था शख्स - पेड़ पर लटकी हुई लाश

रविवार की सुबह 3 बच्चों समेत नदी में कूदने वाले शख्स की लाश शाम को पेड़ पर लटकी हुई मिली. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

body of person found in Raigarh
नदी में कूदे युवक का मिला शव

By

Published : Aug 16, 2020, 10:48 PM IST

रायगढ़:जिले के खरसिया में रविवार सुबह 3 बच्चों समेत नदी में कूदने वाले युवक की लाश नदी के बीच घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटकती मिली है. खरसिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक नदी में कूदा और बहते हुए नदी किनारे पेड़ के पास आ गया. वहीं पर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र में मासूमों को उफनती नदी में फेक पिता ने आत्महत्या कर ली. खरसिया के डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर करीब 40 साल के कार्तिकेश्वर राठिया नाम के व्यक्ति ने 8 महीने और 3-4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया था. एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था. 4 बच्चों को मोटरसाइकिल पर वह लेकर सुबह घर से निकला. पत्नी को कुछ शंका हुई और वह ढूंढते-ढूंढते जब मांड़ नदी के पुलिया पर पहुंची. तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई. बच्चे ने मां को बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया. और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली.

रायगढ़: 8 महीने के मासूम समेत 3 बच्चों के साथ पिता ने उफनती नदी में लगाई छलांग

खरसिया थाना में उफनती नदी में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों को फेंक खुद भी उसी नदी में छलांग लगा दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम सभी की तलाश में जुटी थी. आखिरकार पुलिस ने शव को ढूंढ निकाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details