रायगढ़:सारंगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक की लाश मिली है. युवक का नाम विवेक यादव बताया जा रहा है. युवक की लाश आमकोनी डैम में मिली है. पुलिस ने मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी है. परिजन ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम से फल लेने की बात कहकर घर से निकला था. जो वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पढ़ें- रायगढ़: मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस पेड़ से टकराई, 1 की मौत के साथ 4 अन्य घायल
आमकोनी डैम में लाश देखकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवक विवेक यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने शुक्रवार को दर्ज कराई थी. टीम युवक की तलाश कर रही थी इस दौरान युवक की गाड़ी आमकोनी डैम के किनारे खड़ी मिली. पुलिस ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए गोताखोर की टीम को बुलाया. टीम घंटों तक डैम में युवक को तलाशते रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. घटना के 2 दिन बाद युवक की लाश डैम में मिली है.
आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने जानकारी दी है कि शुक्रवार शाम को ही युवक ने अपने दोस्तोंं को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था. इस मैसेज में उसने अपने दोस्तों से जाने अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी थी. अब इस व्हाट्सएप मैसेज के सामने आने के बाद पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर विवेचना करने में जुट गई है.