छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पेड़ के किनारे मिली व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस - रायगढ़ न्यूज

कटंगडीह गांव में पेड़ किनारे 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस मर्ग कायम कर केस की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग पाएगा.

dead body found in raigarh
पेड़ के किनारे मिली व्यक्ति की लाश

By

Published : Sep 30, 2020, 2:10 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 3:52 AM IST

रायगढ़: घरघोड़ा थाना के कटंगी गांव के पास पुलिस को सूचना मिली कि 50 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसको 112 की टीम घोड़ा अस्पताल लेकर आई. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घरघोड़ा पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि कटंगडीह गांव का समारू गुप्ता शराब पीने का आदी था. मंगलवार को भी उसने खूब शराब पी हुई थी और पेड़ के पास गिरा हुआ था. अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में साइकिल से गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हुई है.

पेड़ के किनारे मिली लाश

घटना की जानकारी परिवारवालों को मिली. पिता की हालत देखने के बाद उसकी बेटी ने डॉक्टर को बुलाने की बात लोगों से कही. उसने गांव में ही स्वास्थ्यकर्मियों को मामले की सूचना दी और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे अपने पिता को घरघोड़ा ले जाने की सलाह दी.

पढ़ें-कोरबा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद डॉयल 112 को फोन किया गया और 112 की टीम व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा लेकर आई. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में ही उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल, घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग पाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2020, 3:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details