छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: ससुरालवाले ही निकले बहू के कातिल, जायदाद के लिए कर दी हत्या - भूपदेवपुर में महिला की हत्या

भूपदेवपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में परिवारवालों ने अपनी ही बहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

daughter-in-law beaten to death by In-laws
जायदाद के लिए कर दी बहु की हत्या

By

Published : Dec 10, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 9:12 PM IST

रायगढ़:जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में देवरी गांव में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है. जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन को लेकर हुए विवाद में परिवारवालों ने की अपनी बहू की हत्या

यह पूरा मामला भूपदेवपुर थाना का है, जहां 5 दिसंबर को तालाब किनारे नाले में एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में लग गई.

जांच के बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा
पूरी जांच के बाद पता चला कि मृतिका का पति घर का सौतेला बेटा था, जिसको घर वाले हिस्सा देना नहीं चाहते थे. इसी वजह से आए दिन झगड़े होते रहते थे. एक दिन उसके ससुराल में ससुर, सास, देवर, ननद ने मिल कर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. घरवालों ने महिला की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को तालाब के किनारे फेंक दिया था.

पढ़ें- रायगढ़: सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुलिस की जांच में हत्या के 5 आरोपी पति मनोहर, सास, देवर सुनील, ननंद कौशल्या और ससुर हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details