छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, रोज सुबह सफाई का जायजा लेने साइकिल से निकलते हैं कमिश्नर

By

Published : Nov 10, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:12 PM IST

रायगढ़ में साफ-सफाई का जायजा लेने नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय वार्डों का साइकिल से दौरा कर रहे हैं. वे रोज सुबह सफाई के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल से वार्डों के भ्रमण पर निकलते हैं.

cycle ride of raigarh commissioner
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी

रायगढ़: शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय वार्डों का साइकिल से दौरा कर रहे हैं. कमिश्नर रोज सुबह लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल भ्रमण पर निकलते हैं. मंगलवार की सुबह भी जब वे साइकिल से शहर का सर्वेक्षण करने निकले, इस दौरान कई जगहों पर अनियमितता देखी गई. सफाई दीदियों के कचरा कलेक्शन करने के बाद भी कई प्रतिष्ठानों की तरफ से लोग कचरा फेंका जा रहा था. ऐसे प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही उनको हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न की जाए. कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनका नाम, फोटो के साथ समाचार पत्रों में दिया जाएगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी

रायगढ़ नगर निगम आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं. शहर के कुछ लोग कचरा रोड पर फेंक रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि रायगढ़ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है. इसी वजह से वार्ड-वार्ड जाकर निगम कमिश्नर सर्वेक्षण कर रहे हैं. जहां पर भी साफ सफाई में कमी दिख रही है तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-रायगढ़: कभी सैकड़ों एकड़ में होती थी सिंचाई, आज मरम्मत और सफाई के लिए तरस रहा गोलाबंद तालाब

ट्रैफिक कम करने जोन में बांटा गया बाजार

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में लोगों की भीड़ बढ़ रही है. भीड़ को कम करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सही रखने के लिए बाजारों को कई जोन में बांटा गया है. बड़े मैदानों में नटवर स्कूल, रामलीला मैदान और मिनी स्टेडियम में बाजार लगाए गए हैं. जिससे शहर पर दबाव कम हो, लेकिन गली-कूचे, चौक-चौराहों पर हटरी लगाकर फुटकर सब्जी बेचने वालों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details