रायगढ़: शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय वार्डों का साइकिल से दौरा कर रहे हैं. कमिश्नर रोज सुबह लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल भ्रमण पर निकलते हैं. मंगलवार की सुबह भी जब वे साइकिल से शहर का सर्वेक्षण करने निकले, इस दौरान कई जगहों पर अनियमितता देखी गई. सफाई दीदियों के कचरा कलेक्शन करने के बाद भी कई प्रतिष्ठानों की तरफ से लोग कचरा फेंका जा रहा था. ऐसे प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही उनको हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न की जाए. कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनका नाम, फोटो के साथ समाचार पत्रों में दिया जाएगा.
रायगढ़ नगर निगम आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं. शहर के कुछ लोग कचरा रोड पर फेंक रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि रायगढ़ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है. इसी वजह से वार्ड-वार्ड जाकर निगम कमिश्नर सर्वेक्षण कर रहे हैं. जहां पर भी साफ सफाई में कमी दिख रही है तुरंत कार्रवाई की जा रही है.