रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से अपराध में कमी आई है, लेकिन इस दौरान साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं. लॉकडाउन के 2 महीने में 24 से ज्यादा मामले कोतवाली और दूसरे थानों में दर्ज हो चुके हैं. इसमे फेसबुक में क्लोन अकाउंट और उससे एसएमएस करके पैसे मांगने के मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी के भी कुछ मामले सामने आए हैं.
लॉकडाउन में बढ़ी आनलाइन ठगी रायगढ़ पुलिस का कहना है कि साइबर सेल इसमें लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इस तरह के अपराध दूसरे राज्य या दूसरे देश से होते हैं. इस वजह से अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल होता है. इसमें बेहतर है कि लोग किसी को अपनी बैंक संबंधी जानकारी देने से बचें और सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखें. पुलिस बेहतर काम करने और साइबर अपराध से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
घर पर रहिए सतर्क
रायगढ़ जिले में ऑनलाइन ठगी और फेसबुक के माध्यम से पैसे मांगने वाले मैसेज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में रायगढ़ पुलिस के लिए यह समस्या बनती जा रही है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सभी अपने घरों में बंद हैं और ज्यादा समय ऑनलाइन काम करने में ही बिता रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले लोग आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मिनटों में ही उनके अकाउंट से हजारों लाखों रुपए काट ले रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उन आरोपियों तक पहुंचा पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: कोरोना के एक्टिव केस 33, बालोद के आंकड़ों ने डराया, 3 महीने के लिए धारा 144 बढ़ी
बैंक खाता संबंधी जानकारी देने से बचें
इसके लिए रायगढ़ पुलिस साइबर सेल लगातार काम कर रही है, लेकिन लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि साइबर अपराध लोगों के बैंक डिटेल बताने जैसे छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होती है. ऐसे में लोग अपने बैंक से संबंधित डिटेल को किसी अनजान व्यक्ति को ना बताएं और लॉटरी या इनाम के चक्कर में आकर कहीं भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. इससे साइबर अपराध करने वालों को मौका नहीं मिल पाएगा.