रायगढ़:जूटमिल थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) दफ्तर का शनिवार को लोकल लोगों ने घेराव किया. नारेबाजी करते हुए लोगों ने 14 जुलाई को बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी मांगी. साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग दोहराई. दफ्तर के सामने सड़क पर चक्काजाम करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन और प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने के बाद किसी तरह सीएसईबी के अधिकारियों ने मामला शांत कराया. सीएसईबी की ओर से नियमों के मुताबिक परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही गई है.
कैसे हुई थी युवक की मौत:गांचा चौक इलाके के रहने वालेअनिरुद्ध गुप्ता (31) दवा की होलसेल दुकान पर काम करते थे. शुक्रवार दोपहर कुछ आर्डर बाइक पर रखकर डिलीवर करने जा रहे थे. विश्वासगढ़ चर्च के पास पहुंचे ही थे कि उन पर 11 केवी का तार टूटकर गिर गया. हाई वोल्टेज करंट के कारण अनिरुद्ध को संभलने का मौक नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. एक साल पहले ही अनिरुद्ध गुप्ता की शादी हुई है. स्थानीय लोग सीएसईबी दफ्तार का घेराव कर मुआवजे के साथ ही परिवार के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.