रायगढ़:देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप दिखा रही है. इससे कोई भी अछूता नहीं रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा लॉकडाउन के दौरान भी काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को है. जिसके बाद रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वॉरियर्स जैसे पुलिस, मेडिकल संचालक, बड़े राशन दुकान संचालक और पत्रकारों का कोरोना जांच करेगी. यह सभी लोग लॉकडाउन और किसी भी विपरीत परिस्थिति में सेवा देते हैं और सबसे ज्यादा लोगों से मिलते हैं.
जिले में कुल मरीजों की संख्या 175 हो चुकी है. जिसमें से 146 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 27 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 हजार से भी ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.पढ़ें- कोरबा: लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन की सख्ती, नियम न मानने वालों पर कार्रवाई
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में हो रही जांच