छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार, सरपंच और सचिव को नोटिस जारी - शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा

रायगढ़ के बरमकेला जनपद पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए राशि जारी की गई थी, लेकिन तत्कालीन सरपंच, सचिव ने निर्माण पूरा नहीं कराया और फर्जी तरीके से सरकारी राशि का गबन कर लिया है. इसे लेकर सरपंच, सचिव को नोटिस जारी किया गया है.

Gram Panchayat Khairgarhi
ग्राम पंचायत खैरगढ़ी

By

Published : Sep 11, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 2:16 PM IST

रायगढ़: बरमकेला जनपद पंचायत के खैरगढ़ी ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच, सचिव पर 17 लाख 4 हजार रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है. उनके खिलाफ यह नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण राशि में अनियमितता के आरोप में जारी किया गया है.

शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत को शौचालय निर्माण के लिए राशि जारी की गई थी, लेकिन तत्कालीन सरपंच, सचिव ने निर्माण पूरा नहीं कराया और फर्जी तरीके से सरकारी राशि का गबन कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद जनपद पंचायत सीईओ ने सरपंच, सचिव नोटिस जारी किया है.

पढ़ें: रायगढ़ : शौचालय निर्माण में धांधली, सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत की थी. जिसे प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ ने धारा 92 पंचायती राज अधिनियम के तहत भू-राजस्व की बकाया राशि को वसूलकर 7 दिन के अंदर शासकीय कोष में जमा किए जाने का आदेश दिया गया है. तत्कालीन सरपंच पर पहले से ही धारा 40 की कार्रवाई चल रही है और अब वसूली के नोटिस ने उसकी मुश्किल और बढ़ा दी है. तत्कालीन सरपंच और सचिव दोनों को ही आधी-आधी राशि जमा करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: बालोद: नहीं मिली शौचालय निर्माण के किस्त की राशि, हितग्राही परेशान

मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला नीलाराम पटेल ने बताया कि तत्कालीन महिला सरपंच हितासिनी साहू और तत्कालीन सचिव घनश्याम डनसेना को 8 लाख 52 हजार रुपए सरकारी कोष में जमा करने की बात की है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details