रायगढ़ : रायगढ़ ओडीएफ जिला है, जिसका मतलब होता है कि खुले में शौच मुक्त जिला. लेकिन रायगढ़ जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां केवल सरकारी खानापूर्ति के लिए शौचालय बनाए गए हैं. ऐसा ही ग्राम पंचायत है छुहीपाली. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने काम पूरा कराने के लिए ठेके में शौचालय बनाए हैं, जो कुछ महीने में ही टूट गए. अब ये शौचालय उपयोग करने लायक भी नहीं है.
दरअसल, रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छुहीपाली में सरपंच ने ठेके में शौचालय बनवाए हैं. शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 प्रति शौचालय की दर से पंचायत को राशि दी जाती है. ऐसे में सरपंच ने ठेकेदार को सस्ते दर में शौचालय बनाने के लिए ठेका दिया. जो अब पूरी तरह से जर्जर होकर उपयोग करने लायक नहीं बचे हैं.