रायगढ़:कोरोना टेस्टिंग लेबोरेट्री में जांच की क्षमता को बढ़ाने के लिए नई मशीन लगाई गई है. इसके बाद अब जिले में एक दिन में एक हजार से ज्यादा सैंपल का परीक्षण किया जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच करने में मदद मिलेगी और जल्द रिपोर्ट मिलने से संक्रमितों की पहचान हो पाएगी. रायगढ़ जिले में वर्तमान समय में एक दिन में 150 से 200 तक के सैंपल का ही परीक्षण हो पाता है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि प्रयोगशाला को अपडेट करने के बाद रायगढ़ के साथ जशपुर, अंबिकापुर और जांजगीर-चांपा जैसे सीमावर्ती जिलों के सैंपल के भी परीक्षण संभव होगा. इससे जल्द से जल्द रिपोर्ट देकर संक्रमितों की पहचान की जाएगी. रायगढ़ जिले में जांच के बाद संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए 10 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें:रायगढ़: कोरोना संक्रमित 4 मरीज ठीक, अब जिले में 25 एक्टिव केस