छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: कोरोना जांच के लिए 'ट्रू नेट मशीन' लगाने की कवायद, जांच में आएगी तेजी - ट्रू नेट मशीन से कोरोना जांच

रायगढ़ में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जांच की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. जिले में नए उपकरणों को लगाने की प्लानिंग जा रही है, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान करने में दिक्कतें न हो. इसके लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रू नेट मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है.

corona-patients-will-be-tested-through-rapid-test-kits-and-true-net-machines-in-raigarh
कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाने की कवायद

By

Published : Jul 23, 2020, 1:50 PM IST

रायगढ़: जिले में कोरोना को लेकर 18 हजार से अधिक सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 166 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य सभी सैंपल निगेटिव मिले हैं. अब जिले में बढ़ते कोरोना की रफ्तार के साथ ही जांच की रफ्तार भी बढ़ाने के लिए नए उपकरण लगाने की प्लानिंग की जा रही है. वर्तमान में 1 दिन में लगभग 1500 सैंपल की जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधा उपलब्ध है.

कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाने की कवायद

रायगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की जांच के लिए वायरोलॉजी विभाग में RT-PCR की मशीन उपलब्ध है. इसके अलावा जल्द ही ट्रू नेट मशीन से से भी जांच की सुविधा होगी. फिलहाल जिले में अभी RT-PCR और रैपिड टेस्ट से कोरोना वायरस की जांच की जा रही है.

कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाने की कवायद

लोगों में सामुदायिक संक्रमण का खतरा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन केसरी का कहना है कि ट्रू नेट मशीन के लगने से जांच रिपोर्ट जल्द मिलेंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान हो सकेगी, जितनी अधिक टेस्टिंग होगी मरीजों की संख्या उतनी ही अधिक बढ़ेगी. इससे सामुदायिक संक्रमण का खतरा कम होगा.

ट्रू नेट मशीन के जरिए कोरोना मरीजों की होगी जांच

चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले के ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीजों में प्राथमिक लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में बिना लक्षण के पहचान करना मुश्किल हो गया है. इसलिए कोरोना की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है. जल्द ही RT-PCR और रैपिड टेस्ट के साथ ट्रू नेट मशीन के जरिए कोरोना मरीजों की पहचान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details