रायगढ़:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 148 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16 है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लोगों में कोरोना का डर और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की अफवाह भी फैल रही है.
रायगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि जिले में कोरोना से अभी तक किसी स्वस्थ व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कैंसर से गंभीर रूप से संक्रमित था और दूसरा व्यक्ति शुगर की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो चुका था. ऐसे में दोनों के मौत की मुख्य वजह कोरोना नहीं है. जिले में अभी स्थिति सामान्य है, जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह सभी प्रवासी हैं और बाहर से आकर होम क्वॉरेंटाइन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 5731 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4110 से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1580 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.