रायगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए देशभर में घोषित लॉकडाउन ने लोगों को ना सिर्फ घरों में कैद कर दिया है, बल्कि मार्केट, कई संस्थानों, मॉल सभी जगहों पर ताला भी लगा दिया है जिससे व्यापार लगभग ठप पड़ा है. यहीं हाल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का है, गर्मी और शादी के सीजन में होने वाला सबसे बड़ा बाजार ठंडा पड़ा हुआ हैं, सबसे खराब हाल कूलर बाजार का है, मार्च से मई महीने तक खासा डिमांड में रहने वाला कूलर का बाजार रायगढ़ में लॉकडाउन के कारण पूरी तरह ठप हो गया हैं, निर्माता और विक्रेता की मानें, तो कूलर का बाजार कोरोना की वजह से केवल 25 प्रतिशत ही रह गया है और वह भी डिलीवरी के बाद भी पेमेंट के लिए अटका हुआ हैं. इसके अलावा बिजली बिल के भुगतान का बोझ और स्टोर रूम का किराया लघु उद्यमियों को दो तरफा नुकसान पहुंचा रहा है.
दरअसल इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए शासन ने लॉकडाउन घोषित किया है सड़कों पर पुलिस कड़ाई से जांच कर बाहर निकलने वालों को वापस घर पहुंचा रही है.ऐसे में जो लोग कूलर खरीदना चाह भी रहे हैं तो वो खरीद नहीं पा रहे हैं. कूलर निर्माता बताते हैं कि मार्च-अप्रैल और मई इन तीन महीनों के सीजन में ही कूलर की बिक्री होती है, जहां अलग-अलग क्वॉलिटी वाले कूलर की कीमत अलग-अलग होती है, साथ ही इन्हीं 3 महीनों में मांगलिक कार्य और शादी विवाह का लग्न होता है जिसमें अच्छी बिक्री होती है लेकिन प्रदेश में धारा 144 और लॉकडाउन की वजह से लोग मांगलिक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से भी बिक्री नहीं हो रही हैं.