रायगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके कारण निर्माण कार्य में लगे मजदूर अपने घर चले गए थे. लिहाजा निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया था. अब लॉकडाउन में राहत के साथ ही निर्माण कार्य एक बार फिर तेजी से शुरू हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. इसके तहत अमृत मिशन योजना का काम कराया जा रहा है. जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी शामिल है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है. हालांकि जिलों में लॉकडाउन का फैसला कलेक्टर के हाथो में है. अगर रायगढ़ में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है तो लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा. जिसकी वजह से जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वे दोबारा से रुक जाएंगे.
निर्माण कार्य में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अमृत मिशन योजना सबसे ज्यादा जरूरी काम है, क्योंकि शहर का गंदा पानी सीधे केलो नदी में जा रहा है, अगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लग जाएंगे तो पानी का ट्रीटमेंट करके उसको दूसरे उपयोग में लेने लायक बनाया जा सकेगा. जिससे नदी भी प्रदूषित नहीं होगी.